सोनभद्र

आचार्यों के मंत्रोचार के द्वारा हवन के साथ रूद्र महायज्ञ की हुई पूर्णाहूति

आर0के0 (संवाददाता)

० दर्जनों गांव के हजारों श्रद्धालु अंतिम तक जमे रहे

सागोबांध । बभनी थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे सागो बांध के पवित्र, सुरम्य स्थान शिव घाट पर चल रहे रुद्र महायज्ञ की आचार्यों के मंत्रोचार व यजमानो के हवन के साथ पूर्णाहूति हुई। आचार्य घनश्याम व अतुल तिवारी ने सूबह से यजमान लालबाबू गुप्ता, नामदेव गनेसी,कोमल साव, नारायण साव,मुखलाल साव, गोपाल साव राम लखन इत्यादि को धर्मपत्नी के साथ महायज्ञ की पूजन अर्चन, हवन कराया। सुबह से ही परिक्रमा करने वाले भक्तों की ताता लगी रही। पूरा यज्ञ एक विशाल मेले के रूप में दिखाई दे रहा था। यज्ञ समिति द्वारा प्रारंभ से अंतिम तक सफलतापूर्वक नियमित भंडारे का आयोजन किया गया। प्रतिदिन करीब 3000 लोग भंडारे का रसास्वादन कर रहे थे। रूद्र महायज्ञ समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने बताया कि यह यज्ञ शिव शक्ति समिति के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें रोजगार सेवक श्याम नारायण, बंसी लाल गुप्ता ,अरविंद कुमार, दिनेश कुमार,अशोक कुमार, दीप नारायण, रंगनाथ, घनश्याम, सुखदेव प्रसाद, रमेश शाह, सोती साव, बाल केस रविकांत, आनंद कुमार मुसाफिर, दशरथ, आनंद, सियाराम, श्रीगणेश, पंकज सहित दर्जनों युवाओं व वरिष्ठ बुद्धिजीवो का साथ रहा जिनके स कुशल मार्गदर्शन और सहयोग से हम लोग इस रूद्र महायज्ञ ही पूर्णाहुति करने में सफल रहे। 27 जनवरी से लगातार 5 फरवरी तक वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा दोपहर व रात्रि में रास लीला मंचन किया गया। मानस मर्मज्ञ लल्लन महाराजजी द्वारा रामकथा का वाचन किया गया। रविवार की पूर्णाहूति की अंतिम कड़ी में हवन के बाद कलश व सभी को प्रसाद देकर समापन की गई।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button