Thursday, March 23, 2023

पड़री में साप्ताहिक बाजार का उद्घाटन

Must Read

एस0 प्रसाद (संवाददाता)

म्योरपुर । स्थानीय ब्लॉक के पश्चिम 11 किमी० दूर ग्राम पड़री( बराईडाड़) में साप्ताहिक बाजार का उद्घाटन किया गया प्रत्येक बुधवार को शिव मंदिर के पास साप्ताहिक बाजार लगेगा। इस स्थान पर कई दशकों से बसंत पंचमी को मेला लगता आ रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड़ व विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचन्द यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर व नारीयल तोड़कर किया गया। उन्होंने कहा कि गाँव के आसपास के लोगों को रोजगार,छोटे किसान को गाँव में ही साग-सब्जी व अन्य सामान बेचकर जीवकोपार्जन का अवसर मिलेगा। इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, ग्राम प्रधान करोड़पतिया देवी, सुभाष चंद्र यादव, क्षेत्र सदस्य दीनबंधु यादव, क्षे० पंचायत सदस्य सुखमनिया देवी,अशोक यादव, जमुना यादव, सीता गुप्ता,विनोद यादव, वीरेंद्र, ,पवन कामेश्वर,शिवजतन, बृजेश राजा, राम अवध मौजूद रहे ।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page