Monday, March 20, 2023

बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव के विरोध में AAP का प्रदर्शन

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा होकर प्रदेश सरकार के बिजली वादाखिलाफी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ओसी को सौंपा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा कि “भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि आम आदमी को सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी। उल्टे योगी सरकार ने जनता से वादाखिलाफी करके बिजली दरों में 23% वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा। इसको आम आदमी पार्टी होने नहीं देगी, इसके खिलाफ जन संग्राम भी करेगी।”

जिला प्रभारी सुरेश सिंह ने कहा कि “बिजली दरों में 23% बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं?”

जिला महासचिव श्रवण कुमार ने कहा कि “राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है।”

इस दौरान रिजवान खान, राजेंद्र प्रसाद, रविंद्र सिंह, अंजनी कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, गोविंद चौबे, राजेश कुमार श्रीवास्तव, तौकीर अहमद खान, चंद्रदेव पाल, बृजेश कुमार कनौजिया, रोहित कुमार यादव, मोहित कुमार गौतम, मो0 रहमान अली, अरशद, सुनील कुमार, रमाकांत, मनोज कुमार, तस्लीम रजा, घमडी सिंह, उत्कर्ष चौबे, दुर्गा देवी, पूनम, उर्मिला देवी समेत भारी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बरें

रोड़ पर खड़ी टाटा मैजिक की बैटरी चोरी

अजय कुमार संवाददाता तहसील पुवायां शाहजहांपुर खुटार। रविवार रात खुटार पटवा वार्ड के रहने वाले शालू ने थाने में तहरीर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page