Monday, March 27, 2023

ससुराल वालों पर भाई को गायब करने का आरोप

Must Read

राहुल शुक्ला (संवाददाता)

खुटार शाहजहांपुर।जिला खीरी के थाना गोला क्षेत्र के गांव छोटेलाल फजल नगर ग्रट निवासी बलजीत सिंह ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए बताया कि, उसके भाई रंजीत सिंह की शादी 3 वर्ष पूर्व खुटार थाना क्षेत्र के गांव चमराबोझी निवासी गुरु चरण सिंह की पुत्री कमलजीत कौर के साथ हुई थी। जिस पर कमलजीत कौर लगभग 40 दिन पूर्व अपने भाई सतनाम सिंह के साथ मायके आई हुई थी। ससुराली जनों से कहा था कि मैं 10 दिन के लिए मायके जा रही हूं दस दिन बाद आ जाऊंगी। जिस पर 40 दिन बीत जाने पर ससुराली जन आए दिन फोन द्वारा आने की सूचना देते रहे, जिस पर कमलजीत कौर व उसका पिता गुरुचरण सिंह एक-दो दिन बाद भेजने की बात कह कर टर काता रहा। जिस पर उसका भाई रंजीत सिंह पत्नी को विदा कराने चमराबोझी ससुराल पहुंचा, जहां पर ससुरालीजनों व उसके साडू हरपाल सिंह ने उसके साथ मारपीट की। जिसकी सूचना रंजीत सिंह ने फोन द्वारा अपने भाई बलजीत सिंह को दी, ससुराली जनों ने कमलजीत कौर की विदा ना करके रंजीत से कहा कि तुम कहीं जाकर दूसरी शादी कर लो अब मैं कमलजीत कौर की विदा नहीं करूंगा। भाई ने तहरीर में बताया कि कमलजीत कौर जब मायके गई तो एक जोड़ी झुमकी सोने की, एक गले का हार, एक मांग टीका भी पहन कर गई थी। बलजीत सिंह का कहना है कि भाई के द्वारा यह जानकारी फोन से दी गई ।उसके बाद उसके भाई का मोबाइल स्विच ऑफ है। जिस पर वह चमराबोझी गांव पहुंचा जहां पर उसके भाई का कोई अता पता नहीं चला ।उसने आशंका जाहिर की है कि कहीं ससुराली जनों ने मारपीट कर उसके भाई को गायब कर दिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच करने में जुटी है।

ताज़ा ख़बरें

ट्राई साइकिल व व्हील चेयर वितरित

रमेश कुमार ( संवाददाता ) दुद्धी। सोमवार को दिव्यांग जन सशक्तिकरण योजना के तहत दुद्धी ब्लाक परिसर में एक कार्यक्रम...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page