शाहजहाँपुर

निर्माणाधीन कोविड वार्ड में लगाया जा रहा एक्सपायर डेट का सीमेंट

राहुल शुक्ला (ब्यूरो)
◆ एच.आई.टी.ई.एस.लिमिटेड का बताया जा रहा ठेका
◆ गुलाबी चमक के चलते एम ओ आई सी एवं सीएमओ को नहीं दिख रही कमियां

खुटार-शाहजहॉपुर। विगत वर्षों से पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त चला आ रहा है इसी को संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मिलकर जिले के सीएचसी केंद्रों पर अलग से कोविडवार्ड बनाए जा रहे हैं जिनका ठेका सरकार ने एक एचआई टीईएस को दे रखा है जिनके द्वारा मंडल स्तर पर एक एक प्रोजेक्ट मैनेजर की नियुक्ति कर रखी है जिनकी देखरेख में वार्ड बनवाए जा रहे हैं।
बताते चलें जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोबिडवार्ड का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें नीचे से पिलर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है सतह के ऊपर जो कालम खड़े किए गए हैं उनमें 3-3 शूत सरिया और सेकेंड ईंट का प्रयोग किया जा रहा है और तो और उसमें भी सीमेंट वो लगाया जा रहा है जिसकी डेट निकल चुकी है।
*इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर सप्त ऋषि नारायण सिंह से जब वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि बरेली मंडल में टाइप सी के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है जिसमें मिट्टी की उपयोगिता की जांच के बाद गहराई से फाउंडेशन की आवश्यकता नहीं है इसके ऊपर अपर स्टोरी बनाने का कोई प्रावधान नहीं है आईआईटी के इंजीनियरों द्वारा बताए गए मानकों के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है तीन सूत सरिया लगाया जाना लीगल है*
यदि सीमेंट एक्सपायरी डेट का लगाया जा रहा है तो जांच कराई जाएगी यह पूर्णतया इल्लीगल है मानकों से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हो सकता तुरंत ही उसे हटवाया जाएगा ।
वहीं क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इन मानकों के अनुसार बनाए जा रहे कोविडवार्ड से अनहोनी होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
एक्सपायर्ड सीमेंट को हटाए जाने की बात की जा रही है लेकिन जो एक्सपायर्ड सीमेंट लग चुका है वह एक जांच का विषय है देखना होगा कि अधिकारी इसमें क्या जांच कर किसी पर कोई कार्रवाई अमल में लाते हैं या नहीं यह समय के गर्भ में रहेगा।

वही सीएचसी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि एक्सपायर्ड सीमेंट की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हास्यास्पद यह है कि निर्माण कार्य के बीचो-बीच प्रभारी महोदय रहते हैं फिर भी एक्सपायर्ड सीमेंट लगता रहा और अब जांच का समय कब होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर ने इस संबंध में बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में प्रयुक्त सामग्री एवं सीमेंट की क्वालिटी की अपने विभागीय इंजीनियर द्वारा जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page