संतोष जायसवाल / मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा। थानाध्यक्ष करमा राजेश कुमार सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड़ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। थानाध्यक्ष करमा को उत्कृष्ट सेवा सम्मान मिलने के बाद उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।