पी0के0 विश्वकर्मा(संवाददाता)

कोन। लगभग डेढ वर्षों से कोन थाने मे प्रभारी निरीक्षक के पद पर रहे रमेश यादव का अचानक स्थानांतरण( पुलिस लाइन) मे होते ही बुधवार को कोन थाना परिसर मे भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह मे क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों ने फूलमाला से स्वागत करते हुये विदाई किया इस दौरान सभी की आँखे नम हो गयी। विदाई समारोह को संबोधित करते हुये प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल ने कहा की ऐसे अधिकारी कम ही मिलते है दोनों पक्षों की ध्यान से समस्या सुनते हुये निराकरण करने की क्षमता था,जिससे क्षेत्र मे अमन चैन कायम था, आज के युग मे दोनों पक्षों को संतुष्ट करना व न्याय करना बडी बात है। सभी उपस्थित ग्रामीणों ने माला पहनाकर विदाई किया। इस मौके पर मुख्य रूप से अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, अवधेश राय,वसीउल हसन,हातिम अली,राजिक अली समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।