Sunday, May 28, 2023

रामचरित मानस पर टिप्पणी करने वाले की मौत तय

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। जिलेे में सिटी क्लब में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद की मौर्या की बुद्धि एक तरह से खत्म हो चुकी है । दलबदलू व्यक्ति केवल अपना फायदा देखता है।
सपा में जाने पर जनता ने नकार दिया, वह अब जिंदा नहीं रहेंगे, जिसे सपा ने एमएलसी बनाकर जिंदा रखा है। जनता से कट गए नेता की यही मौत हैं। जनता कभी माफ नहीं करेगी। सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने स्वामी प्रसाद मौर्या की टिप्पणी को अमर्यादित बताया। कहा कि उनका बुद्धि एक तरह से खत्म हो चुकी है। दलबदलू व्यक्ति भाजपा में समाचरित की तरह आया था।यहां फायदा लेने के बाद भागा, सोचा कि सपा की सरकार आ रही है । अब सपा में जाने के बाद प्रभु श्रीराम चरितमानस पर टिप्पणी किया। सोचिये कि प्रभु श्रीराम कैसे व्यक्ति थे। उस समय भी वहा लोकतंत्र कायम किया था। एक धोबी के कहने पर जगत जननी आदिशक्ति माता सीता को बाल्मीकि के आश्रम में भेज दिया। उस वक्त उन्होंने धरती वासियों को संदेश दिया कि राज घराने के भी लोग वहां जाकर निवास कर सकती हैं । प्रभु श्रीराम ने माता शबरी के जूठे बेर खाए थे। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या को सपा को बर्खास्त करके बाहर करना चाहिए। उनका भी चरित्र उजागर हो रहा है। प्रभु श्रीराम पर टिप्पणी करने वाले सपा के ही लोग हैं।जनता से कट गए व्यक्ति की यही मौत है।

ताज़ा ख़बरें

दो बाइक का आपस में हुआ भिड़ंत, दो घायल, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर दो बाइक का आपस मे हुआ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page