रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।सोमवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर दुद्धी में करीब डेढ़ किलोमीटर मानव शृंखला बनाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया।मानव शृंखला का नेतृत्व दुद्धी एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा ने खुद करते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर मानव शृंखला का निरीक्षण करते हुए यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया।यातायात मानव शृंखला में बीआरडी पीजी कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी, सोनांचल इंटर कॉलेज, बीआरसी परिसर स्थित कम्पोजिट विद्यालय के अलावा अन्य स्कूलों सहित नगर पंचायत कर्मचारी,ब्लॉक के कर्मचारी सहित अन्य ने प्रतिभाग किया।दुद्धी में डी आर पैलेस से तहसील तिराहे होते हुए काली मंदिर मोड़ तक दोनों तरफ मानव शृंखला बनाई गई।मानव शृंखला का समापन बीआरसी परिसर में एसडीएम शैलेंद्र मिश्र द्वारा यातायात शपथ के बाद सम्पन्न हुई।
मानव शृंखला में राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के प्रभारी प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव,जीआईसी से अभिजीत त्रिपाठी, जीजीआईसी से एकता सिंह, ब्लॉक से खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य, एडीओ पंचायत समर बहादुर सिंह, नगर पंचायत निवर्तमान अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि,अधिशासी अधिकारी भरत सिंह, कोतवाल श्रीकांत राय,बीआरसी कम्पोजिट स्कूल के अध्यापक सहित अन्य मौजूद रहे।