Sunday, June 4, 2023

दुद्धी बार के अध्यक्ष रामपाल तो सचिव पद पर दिनेश निर्वाचित

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। सोमवार को काफी गहमागहमी के बीच मतगणना के बाद एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह ने जीते प्रत्याशियों की घोषणा की।जीत की घोषणा होते ही अधिवक्ता साथियों ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को फूल मालाओं से लाद दिया।अध्यक्ष पद पर रामपाल जौहरी 66 मत पाकर विजय घोषित किए गए। बलवंत सिंह को 46 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे वही कुलभूषण पांडे 39 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।वही सचिव पद पर दिनेश कुमार 65 मत पाकर जीते जबकि बबीता गुप्ता 54 मत पाकर दूसरे स्थान पर थी वही संजय कुमार कनौजिया 32 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के पद पर पवन कुमार दुबे 81 मत पाकर व ओमप्रकाश अग्रहरी 78 मत पाकर अपनी जीत दर्ज करायी।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आनंद कुमार को निर्विरोध चुन लिया गया।उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर राकेश कुमार व जसपाल सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया कोषाध्यक्ष पद पर राजेश रंजन जौहरी को निर्विरोध चुन लिया गया, वही सचिव प्रशासन घनश्याम यादव, सह सचिव प्रकाशन यशवंत कुमार शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
इसके पूर्व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पूर्वाहन 11 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान हुआ। शाम 4:00 बजे से बार सभागार में अधिवक्ताओं की मौजूदगी में मतगणना शुरू हुआ करीब 1 घंटे चले मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की गई। इस बार चुनाव में 176 मतदाता थे जिसमें 154 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो मत निरस्त किए गए । कड़े मुकाबले के बीच रामपाल जौहरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बलवंत सिंह एडवोकेट को 20 मतों से पराजित कर जीत दर्ज किया। चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने में एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह चुनाव अधिकारी रामदुलारे गुप्त चुनाव अधिकारी सुरेंद्र उपाध्याय रविकांत सिंह कृष्ण देव के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल श्रीकांत राय मयफोर्स के साथ मुस्तैद रहे।

ताज़ा ख़बरें

ओबरा में जहरीले सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत, कोहराम

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता) ओबरा । स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरपूर गांव में खाट पर सो रही दो सगी बहनों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page