Sunday, September 24, 2023

भारत के नक्शे के रूप में मानव श्रृंखला बना दिलाई गयी सड़क सुरक्षा की शपथ

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर हाइडिल मैदान में बनाई गई मानव श्रृंखला

● यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन को चलाएं – विधायक भूपेश चौबे

● हमारी छोटी असावधानी से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाऐं होने की बढ़ जाती है संभावनाएं, यातायात नियमों का पालन करने हेतु जनमानस को करें जागरूक – डीएम

● सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ लिया हिस्सा, जनमानस ने निभायी अपनी भागीदारी

सोनभद्र । विधायक सदर भूपेश चौबे व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में आज स्कूली छात्र-छात्राओं, अधिकारियों और आमजनसमुदाय ने राबर्ट्सगंज स्थित हाईडिल मैदान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर भारत के नक्शे पर मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का शपथ लिया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि सदर विधायक भुपेश चौबे और जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नेताजी सुबाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया वहीं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक व जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई कि ‘‘प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बी0आई0एस0 मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा।’’

वहीं विधायक सदर भुपेश चौबे ने कहा कि “यातायात आज जीवन का अपरिहार्य अंग बन गया है। हमारी छोटी असावधानी से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाऐं हो जाती है जिसका सीधा प्रभाव व्यक्ति जीवन पर तो पड़ता ही है इसके साथ साथ व्यक्ति के परिवार व राष्ट्र पर भी इसका असर पड़ता है। उन्होंने उपस्थित सभी व्यक्तियों व छात्र/छात्राओं से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने का अवाहन किया।”

इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि “शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज यहां पर जो मानव श्रंखला का आयोजन किया गया है उसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराने एवं सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए, इस संबंध में जन-सामान्य के साथ-साथ युवाओं एवं छात्र/छात्राओं को जागरुक करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम सब ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर जो शपथ ली है उसका स्वयं पालन करें और अपने माता-पिता व परिवार की सदस्यों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। इसके अलावा तहसील स्तर, ब्लाक स्तर व विभिन्न स्कूलों में मानव श्रृंखला समारोह का आयोजन किया गया और सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी।”

आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, उप जिलाधिाकरी सदर रमेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, एआरटीओ धनवीर सिंह, राजेश्वर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर...

Sonbhadra News : लोक सभा चुनाव के मद्देनजर निषाद पार्टी ने ब्लॉक कमेटियों का किया गठन

घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता) चोपन। विधानसभा ओबरा के अंतर्गत चोपन ब्लॉक में निषाद पार्टी द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी...

Sonbhadra News : जनपद में आयुष्मान भवः के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज जनपद सोनभद्र में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत, ब्लाक लेवल के...

Unnaw News : भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, एक अरब 22 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क

योगी सरकार लगातार अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में रविवार को जनपद...

You cannot copy content of this page