Monday, May 29, 2023

134 गौ वंश को काटने के लिए जंगल के रास्ते ले जा रहे गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा गो-तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।आज दिनांकः 23.01.2023,को प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह थाना अहरौरा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र जंगल के रास्ते वध हेतु मारते पीटते हुए पैदल ले जा रहे 134 राशि गोवंश के साथ 04 गौ-तस्करों 1-समशुद्दीन पुत्र सरीफ निवासी डिलाही करमा जनपद सोनभद्र, 2- गुड्डु पुत्र मिठाई बनवासी निवासी गुलरिहवा लोहरा जनपद सोनभद्र, 3-विरेन्द्र पुत्र मिठाई बनवासी निवासी गुलरिहवा लोहरा जनपद सोनभद्र, 4-रिन्कू पुत्र छठ्ठ बनवासी निवासी गुलरिहवा लोहरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तारकिया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुछताछ मे बताया की हम लोग पशुओं को जंगल के रास्ते वध हेतुले जा रहे थे।उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0- 16/2023 धारा 3/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि. व 11 पशु क्रूरता अधि. अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।

ताज़ा ख़बरें

नदी में उतराता मिला युवक का शव हत्या की आशंका, चार दिनों से लापता था युवक पुलिस जांच में जुटी

अजय कुमार (संवाददाता) खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गाँव महमदपुर सहजनिया में रिश्तेदारी में रह रहे एक युवक का शव नदी...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page