मिर्ज़ापुर

साड़ी व्यापारी का नदी में मिला शव, 14 जनवरी को हुआ था किडनैप

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। जिलेे में वाराणसी के लापता साड़ी व्यापारी का शव शनिवार को चुनार के अदलपुरा पंप कैनाल में फंसा हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चुनार कोतवाली पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।
जिसकी शिनाख्त वाराणसी से अपहरण के बाद हत्या कर फेंके गए साड़ी व्यवसायी महमूद आलम के रूप में की गई। वाराणसी के भेलूपुर निवासी महमूद आलम 14 जनवरी को 3 बजे घर से निकले और उसके बाद नहीं लौटे। भेलूपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
वाराणसी बीएचयू काशी विश्वनाथ मंदिर के पास से महमूद आलम का फिरौती के लिए 14 जनवरी को अपहरण किया गया था। फिरौती के लिए 20 लाख की डिमांड 8 लाख तक आ गई थी। बदमाशों ने व्यापारी को कब्जे में लेकर एटीएम से दो लाख रुपए भी निकलवाए थे। इसके बाद डर के कारण उसका गला दबा कर हत्या कर गंगा नदी में सेतु से फेंक दिया था। इस मामले में वाराणसी पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
वाराणसी के भेलूपुर निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम के घर न लौटने पर अपहरण की आशंका में कारोबारी के पुत्र फैजान ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद भेलूपुर पुलिस व्यापारी की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने व्यापारी के अपहरण और हत्या का खुलासा किया है।
इसमें महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने गला कसकर हत्या करने के बाद शव को चुनार गंगा नदी में फेंकने की बात कबूल ली थी। जिसके वाद वाराणसी पुलिस हर दिन आकर शव की तलाश कर रही थी। जो शनिवार को मिल गया है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button