
मधुपुर। कस्बे के दक्षिणी तिराहे के पास वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर बने क्रासिंग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया, उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया, सोमारू(55)पुत्र मुन्नी निवासी मझगंवा, थाना चकर घट्टा चन्दौली अपने एक साथी के सात बाइक से मधुपुर आया था साथी के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर जा रहा था क्रासिंग पर अचानक मुड़ जाने के कारण वह ट्रक के सामने आ गया ट्रक चालक जब तक अप्रत्याशित रूप से सामने आने पर ट्रक रोकता पीछे बैठा सोमारू चपेट में आ गया और उसका एक पैर बुरी तरह कुचल गया, मौके पर पहुँचे सुकृत चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने घायल को अस्पताल पहुचाने के बाद ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।