Sunday, June 4, 2023

अवैध खनन/परिवहन में संलिप्त वाहनों पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, छह वाहन सीज

Must Read

उमेश कुमार शर्मा (संवाददाता)

लखीमपुर खीरी । गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद खीरी के विभिन्न स्थानों पर अवैध खनन/ परिवहन में संलिप्त वाहनों की सघन एवं औचक जाँच हुई। अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों पर प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए छह वाहन सीज किए।

औचक निरीक्षण के दौरान खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने तहसील सदर, थाना फूलबेहड के तहत मौके पर बालू से भरी हुई 06 ट्रैक्टर ट्राली मय खनिज को पकड़ कर सीज करते हुए, जो खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4 / 21 एवं उ0प्र0 उप खनिज (परिहार ) नियमावली 2021 के नियम 3, 58, 72 का उलघंन एवं संज्ञेय दण्डनीय अपराध हैं। उक्त 06 वाहनों को संबंधित थाना फूलबेहड़ की अभिरक्षा में दिया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त 06 वाहनों पर हुई कार्यवाही के संबंध में डीएम के आदेश के क्रम में खनिमुख, रायल्टी आदि शुल्क जमा कराते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। तब तक उक्त सभी वाहन थाना फूलबेहड़ की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।

खनन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया कि किसी भी दशा में साधारण बालू / मिट्टी का अवैध खनन न किया जाय, अन्यथा की स्थिति में संबंधित वाहनों को सीज कर वाहन व वाहन स्वामी तथा भू-स्वामी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

ताज़ा ख़बरें

ओबरा में जहरीले सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत, कोहराम

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता) ओबरा । स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरपूर गांव में खाट पर सो रही दो सगी बहनों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page