सोनभद्र

म्योरपुर में 19 वीं अन्तर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

एस प्रसाद (संवाददाता)

म्योरपुर । स्थानीय खेल मैदान पर बुधवार को थ्री स्टार क्रिकेटर क्लब म्योरपुर के तत्वावधान में 19 वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गोड़,ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ व जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। थ्री स्टार क्रिकेट क्लब म्योरपुर के तत्वावधान में म्योरपुर में पहली बार हुआ एकदिनी अन्तर्राज्यीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने महिला क्रिकेटरों से परिचय प्राप्त किया।इस मौके पर श्री गोड़ ने कहा कि खेलों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है।कहा कि खेलों को अपने जीवन में अवश्य शामिल करना चाहिए। खेलों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है।कहा कि मैं आयोजनकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं जिन्होने पहली बार म्योरपुर में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया।यह महिला क्रिकेट प्रतियोगिता बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ को चरितार्थ कर रही है।इस प्रतियोगिता से क्षेत्र की बेटियों में खेल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। विशिष्ट अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़,जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह,पूर्व दुद्धी विधायिका रूबी प्रसाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पूर्व आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथियों को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजनकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लव शर्मा को भी सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का मैच महिला क्रिकेट टीम उत्तर प्रदेश बनाम महिला क्रिकेट टीम बिहार के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने बिहार की टीम को 73 रन से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता और उपविजेता टीम की खिलाड़ियों को जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह,अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर लव शर्मा व थाना दीपेंद्र सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान दीपक सिंह, बसंत लाल पासवान, मोहरलाल खरवार, जीत सिंह खरवार, थानाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह, थ्री स्टार क्रिकेट क्लब म्योरपुर के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, महामंत्री अजीत सिंह चंदेल,अमरकेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।मैच में निर्णायक की भूमिका शमशाद अली व इरफान अहमद खान ने निभाई।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button