Sunday, June 4, 2023

वाराणसी में हादसा, दो मजदूरों की मौत, सीएम ने लिया सज्ञान

Must Read

वाराणसी । लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी मार्ग पर मकान निर्माण के दौरान हुए हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गयी । घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया । जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड रेलवे कर्मी रामलाल के पंचक्रोशी मार्ग स्थित मकान के बारजे में ढलाई के दौरान यह हादसा हुआ । हादसे में दिलीप जायसवाल व छोटई राम गम्भीर रूप से घायल हुए उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । परिजन शव लेकर घर पहुँच गये और स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नही दी गई। बाद में शिवपुर पुलिस के माध्यम से लालपुर पांडेयपुर पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर थानां प्रभारी पहुँचे। जिसके बाद मामला तब और बढ़ गया जब मामले को लेकर सीएम ने सज्ञान लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी को घटना स्थल पहुंचने को कहा । बाद में जिलाधिकारी एस राज लिंगम व अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया । सीएम ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है ।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page