Monday, May 29, 2023

जोशीमठ के मौजूदा हालातों के बारे में आपदा प्रबंधन सचिव ने दी जानकारी

Must Read

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने प्रेस वार्ता करते हुए जोशीमठ के मौजूदा हालातों के बारे में जानकारी साझा की । अब तक जोशीमठ के सभी 9 वार्डों के 849 भवनों पर दरारें देखने को मिली हैं जबकि 9 में से 4 वार्डों को रहने के लिए पूरी तरह से असुरक्षित बताया गया है जिसमे 165 आवासों को रहने के लिए असुरक्षित पाया गया है ।जेपी कॉलोनी के 15 भवनों को भी पूरी तरह से असुरक्षित बताया गया है । प्री फैब्रिगेटेड भवनों का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाना वाला है जिन्हे जोशीमठ के टीसीपी तिराह पर बनाया जायेगा, प्रशासन का आश्वासन है कि इन भवनों को 1 सप्ताह के भीतर तैयार कर दिया जाएगा ।विस्थापन के लिए पीपलकोटि में जमीन भी चिन्हित की गई है जिसमे लगभग 130 परिवारों के घरों का निर्माण किया जाएगा, अब तक 207 परिवारों को 3 करोड़ 10 लाख रुपए की अग्रिम सहायता राशि वितरित की जा चुकी है ।

ताज़ा ख़बरें

निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराने को 30 मई से चलेगा दो माह का विशेष अभियान – डीएम

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । राज्य सरकार निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए 30 मई...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page