Monday, May 29, 2023

धरने के सामने रस्सी के फंदे टांगकर किसानों ने किया साकेतिक प्रदर्शन

Must Read

ऋषिकांत शर्मा (संवाददाता)

मोहम्मदी खीरी । गोला गोकर्णनाथ खीरी धरने के सामने रस्सी के फन्दें टांगकर किसानों ने किया सांकेतिक प्रदर्शन 15 को पलिया में होगी किसान महापंचायत सरदार वीएम सिंह किसानों को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने कहा 2 जनवरी से गोला और पलिया में कड़ी ठंड में किसान अपना पैसा मांगने के लिए धरने पर बैठे हैं चीनी प्रबंधन को लगातार चेतावनी दी जा रही है, बजाज ग्रुप गोला खंभारखेड़ा और पलिया के यूनिट हेड एवं बजाज ग्रुप के एमडी पलिया पहुंचे किसान पंचायत में अवगत कराएं कितना भुगतान कर रहे हैं अन्यथा आंदोलन को और प्रबल बनाया जाएगा भुगतान न होने की स्थिति में हर चीनी मिल के गेट पर भूख हड़ताल आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा जनपद के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भी भागीदारी करें और मेरा गोला खंभारखेड़ा पलिया के किसानों से अनुरोध है किसान पंचायत में भागीदारी अवश्य करें 15 जनवरी को गोला धरना पर 5 किसान रहेंगे बाकी किसान पलिया किसान पंचायत में भागीदारी करने के लिए जाएंगे आंदोलन रोका नहीं जाएगा लगातार जारी रहेगा इसलिए आवश्यक है बजाज ग्रुप को जो पहले चेतावनी दी गई थी वह भुगतान करने के लिए तैयार रहें अन्यथा की स्थिति में जो आंदोलन की अगली रूपरेखा होगी उसके जिम्मेदार बजाज ग्रुप के अधिकारी होंगे।

इस मौके पर सरदार हरि सिंह, अरुण कुमार भदोरिया, सौरभ सोनी, अमित वर्मा, राघवेंद्र कुमार, अंबिका प्रसाद वर्मा, डॉ राजेश कुमार, शिवेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, संधू बलकार सिंह, मनदीप सिंह, गंगा प्रसाद शुक्ला, दुलीचंद वर्मा, बाल गोविंद वर्मा, श्रवण कुमार यादव, जसकरण लाल वर्मा, इंद्रपाल, हरीराम, सत्येंद्र कुमार, पवन कुमार, राम सागर यादव, राम लखन बाजपेई, संजय मिश्रा, तोताराम वर्मा सहित बहुत से किसान उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

फर्जी रिलीजिंग के बाद अब सामने आया गिट्टी भंडारण की आड़ में फर्जी ई-प्रपत्र का खेल, खनन अधिकारी ने 6 के खिलाफ दर्ज कराया...

शान्तनु कुमार - भंडारण लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी जारी किया जा रहा था ई-प्रपत्र सी -...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page