सोनभद्र

बार-बार जल जा रहे ट्रांसफार्मर की भार क्षमता में वृद्धि कराने को लेकर प्रदर्शन कर ,सौंपा मांग पत्र

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला। स्थानीय डाला नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर एक धौठा टोला के रहवासियों ने ओवरलोड के कारण बार-बार जल जा रहे 10 केवीए के ट्रांसफार्मर की भार क्षमता मे वृद्धि कराने को लेकर दर्जनों महिलाएं व पुरुष स्थानीय विद्युत कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए विद्युत अभियंता के नामित मांग पत्र को सौंपा।
स्थानीय नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 धौठा के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुष सोमवार की दोपहर में विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता /एसडीओ के नामित मांग पत्र को लेकर स्थानीय विद्युत कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र को सौंपते हुए अवगत कराया कि धौठा टोला में लगे 10 केवीए के ट्रांसफार्मर पर भार क्षमता के अनुसार ज्यादा लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर बार बार ‘जल जाता है। और ज्यादा लोड के कारण घरों में जल रहे बल्ब भी काफी धीमी व कम प्रकाशित करती है जिससे विद्युत उपभोक्ता काफी दिनों से परेशान है । घर में पढ़ रहे बच्चों के पठन-पाठन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । 10 केवीए का ट्रांसफार्मर कई बार जल चुका है जो कुछ दिन पूर्व में भी जल गया है जिससे स्थानीय लोग अंधेरे में ही व्यतीत कर रहे हैं और बार-बार 10 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर परेशान उपभोक्ताओं ने 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को विद्युत विभाग के अभियंता के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर को लगवाया जाएगा तब जाकर लोग शांत हुए ।मांग करने वाले में दिनेश सिंह, सुशीला पटेल, शिवपूजन प्रमिला देवी अशोक कुमार शिवनारायण पाल रामचंद्र चौधरी श्रवण कुमार दीपक चौधरी विकास पासवान शंकर पासवान रमेश चौधरी सुनीता देवी गीता मुकेश ललन चौधरी प्रभु चंद्रवंशी रहमत अंसारी चंद्रशेखर इत्यादि के साथ मे सर्वजन विकास सेवा समिति के उप सचिव अवधेश चौहान भी मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page