उत्तरप्रदेशक्राइमबिग न्यूज़

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 6 लोगों की हत्या


देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गयी जब जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या हो गयी । घटना जे बाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं । सीएम योगी ने भी घटना का सज्ञान लेकर अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेडहा टोले में जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पहले धारदार हथियार से हत्या की गई । उसी के प्रतिशोध में मृतक प्रेम यादव के परिजनों ने सत्य प्रकाश दुबे के पांच सदस्यों को गोली मारकर कर घटना स्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में एक आठ वर्षीय नाबालिक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया । मृतकों में दो महिला दो बच्चे एक पुरुष शामिल हैं। इस घटना के पीछे जमीनी विवाद चल रहा था। घटना की सूचना मिलते गोरखपुर मण्डल के कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया । सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि जमीनी विवाद के चलते इतनी बड़ी घटना हुई है इसमें राजस्व विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है, मृतक के दोनो परिजनो के साथ न्याय होना चाहिए।

जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि इस घटना में छः लोगों की मौत हुई है। एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है शेष कार्यवाही की जा रही है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page