सोनभद्र

Sonbhadra News : गायत्री शक्तिपीठ ओबरा में धूमधाम से मनाया गया गंगा दशहरा तथा गायत्री जयंती

कृपा शंकर पाडेय (संवाददाता)

ओबरा (सोनभद्र) । गंगा दशहरा तथा गायत्री जयंती हर्षोल्लास के साथ गायत्री शक्तिपीठ ओबरा के प्रांगण में मनाई गई । सगर के करोड़ मृतक पुत्रों को तारने के लिए भागीरथ के कड़े तपस्या के उपरांत स्वर्ग से धरती पर आज ही के दिन भगवान भोलेनाथ के जटाओं के माध्यम से गंगा जी का धरती पर अवतरण हुआ था इसी कारण लोग गंगा दशहरा का पर्व मनाते हैं साथ ही मां गायत्री का अवतरण दिवस भी आज ही के दिन हुआ था नगर के गायत्री शक्तिपीठ पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं में हवन पूजन भजन कीर्तन संपन्न किया साथ ही नगर के हनुमान मंदिर चौराहे पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने कड़ाके के धूप में राहगीरों को अंग वस्त्र गमछा बांटते हुए बिस्किट मिष्ठान , ठंडा माठा तथा शर्बत के कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत ओबरा की अध्यक्षा श्रीमती चांदनी देवी तथा अधिशासी अधिकारी प्रदुम्न जायसवाल ने किया मौके पर पूर्व अध्यक्ष दुर्गावती देवी जल पुरुष रमेश सिंह यादव वरिष्ठ समाजसेवी देव प्रकाश मौर्य अजय सिंह धुरंधर शर्मा सभासद अजीत कनौजिया ,राजू भट्टी अमित कुमार, रामप्यारे सिंह,सूरज साहू, ब्रह्मानन्द मिश्र,जे पी केशरी, तारकेश्वर केशरी महेंद्र गुप्ता, हार्दिक पुरवार ज्ञानशंकर शुक्ला, नीलकांत तिवारी एस पी तनेजा शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख मनमोहन शुक्ला ने की

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button