सोनभद्र

Sonbhadra News : सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक राबर्ट्सगंज शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया रहेगा प्रतिबंधित – एसपी

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की लोढ़ी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार चार जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 राबर्ट्सगंज-80 एवं विधानसभा-403 दुद्धी उपनिर्वाचन-2024 की मतगणना के मद्देनजर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एसपी डॉ0 यशवीर सिंह ने कहा कि सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक राबर्ट्सगंज शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ एम्बुलेंस व तेल टैंकर को ही शहर में प्रवेश की अनुमति रहेगी।

मगतणना वाले दिन यह रहेगी व्यवस्था –  

• मतगणना स्थल पर केवल उन्हीं वाहनों व व्यक्तियों को प्रवेश करने की दी जायेगी अनुमति, जिन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा पास/परिचय पत्र निर्गत किया गया है

• मतगणना स्थल/हाल के अन्दर बीड़ी, सिगरेट, माचिस, गुटखा, लाइटर, अस्त्र, शस्त्र, ब्रिफकेश, बैग, सेल्यूलर/मोबाईल फोन, पेपर या अन्य इस प्रकार की सामाग्री ले जाने की नहीं दी जायेगी अनुमति

• वाराणसी-शक्तिनगर के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ खड़ा नहीं किया जायेगा कोई भी चार पहिया या दो पहिया वाहन

• राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोढ़ी के प्रवेश द्वार (पक्की सड़क) से केवल मतगणना कर्मी, अधिकारीगण, मतगणना में लगे पुलिस बल को ही दिया जायेगा प्रवेश

ये भी पढ़ें – Sonbhadra news : सपा स्नातक एमएलसी का दावा – पीएम नरेंद्र मोदी भी हारेंगे लोकसभा चुनाव, यूपी में 80 सीट जीतेगी इंडिया गठबंधन

• मतगणना में लगे अधिकारीगण, मतगणना कर्मी व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण के वाहनों की पार्किंग राजकीय पालिटेक्निक लोढ़ी के मुख्य गेट से 100 मीटर पूर्व ही रोड के बाएँ तरफ पहाड़ी पर की गयी है कोई भी अपना चार पहिया, दो पहिया वाहन लेकर गेट के अन्दर नहीं करेगा प्रवेश

• मुख्य प्रवेश द्वार (कच्ची सड़क) से प्रत्याशियों एवं उनके पोलिंग एजेण्टों, मीडिया कर्मियों तथा उनके वाहनों को प्रवेश दिया जायेगा, जिन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा पास/परिचय पत्र किया गया है निर्गत

• विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवारों उनके एजेंटो व मीडियाकर्मियों के पार्किंग की व्यवस्था कच्ची सड़क से अन्दर जाकर राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज लोढ़ी के उत्तरी गेट की तरफ खाली स्थान में किया गया है। इसी गेट से राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों उनके एजेण्टों व मीडिया के लोगों को दिया जायेगा प्रवेश

• पुलिस लाइन मोड़ से आर0टी0ओ0 कार्यालय तथा टोल प्लाजा तक हाईवे के दोनों तरफ नो पार्किंग जोन रहेगा जिसमें किसी भी प्रकार के वाहनो को खड़ा होने की अनुमति नही दी जायेगी

• यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार बड़े वाहनों को हाथीनाला-गुरमुरा के मध्य व मारकुण्डी घाटी के नीचे तथा सुकृत व हिन्दुआरी में रोका जायेगा

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button