सोनभद्र

Sonbhadra News : प्रा.वि. कोन के कक्षा पांच में उत्तीण छात्रों को बीइओ व थानाध्यक्ष ने वितरण किया अंकपत्र व पुस्तक

पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)

★ बेहतर शिक्षा के लिए पुस्तक से करे दोस्ती- बीइओ

कोन (सोनभद्र) । स्थानीय विकास खण्ड मे संचालित प्रा वि.कोन से कक्षा पांच मे उत्र्तीण 50 बच्चों को आगे की पढाने कराने को लेकर सोमवार को विद्यालय परिसर मे फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन लोकेश कुमार मिश्रा व विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत मौजूद रहे। कक्षा मे टाप करने वाले प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान पाने छात्रों को बीइओ व थानाध्यक्ष द्वारा अंकपत्र व शिल्ड व पुस्तक देकर सम्मानित किया।बीइओ ने उत्र्तीण छात्रों को उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि कक्षा 6 मे नामांकन कराकर सभी लोग पुस्तक को दोस्त बनाकर लगन से पढाई करे । वहीं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुये कहा कि आपलोग पूरी लगन से आगे कि शिक्षा ग्रहण कर अपने घर परिवार समेत गांव का नाम रोशन करें शिक्षा एक अनमोल धन है।अपने गुरु का आदर करें। सभी को आगे की पढाई की शुभकामनाएं दिया वहीं बच्चों ने केक काटकर आपस मे सेलिब्रेट भी किये।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार ने किया । इस मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक रितेश कुमार, मनीषा जायसवाल, रीता देवी, स़ंकुल शिक्षक मनीष त्रिपाठी, एआरपी संतोष चौरसिया, ग्राम प्रधान संतोष पासवान, शेर सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button