धर्म

तीर्थ यात्रा : अगर आप सस्ते पैकेज पर दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है, पढ़ें पूरी खबर

अगर आपको दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा (south india pilgrimage) पर जाना है तो रेलवे आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। भारतीय रेल के आईआरसीटी द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से आप दक्षिण भारत के मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर कन्याकुमारी की तीर्थ यात्रा कर सकते हैं। भारत गौरव तीर्थ यात्रा 10 जुलाई से योग नगरी ऋषिकेश से शुरू होगी और 20 जुलाई को 11 दिन के पश्चात भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) पुनःवापस ऋषिकेश आएगी। योग नगरी ऋषिकेश से गौरव ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज से दक्षिण भारत की यात्रा पर निकलेगी । जिन तीर्थ यात्रियों को रेलवे के इस सुनहरे यात्रा का लाभ उठाना है तो इन स्टेशनों पर या आईआरटीसी के वेबसाइट से यात्री अपना टिकट बुक करा कर तीर्थ यात्रा पर निकल सकते हैं। इस संबंध में आज उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के जरिए यह जानकारी दी गई ।खास बात यह है कि इस यात्रा के दौरान सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना और रात के खाने के साथ ही 10 दिनों के इस यात्रा के दौरान तीन स्थानों पर नाइट स्टे होगा साथ ही आईआरसीटी के द्वारा उपलब्ध बस के जरिए इन तमाम तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। आईआरसीटी के प्रबंधक ने बताया कि 14 डिब्बों का यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दक्षिण यात्रा पर जाएगी जिसमें दो कोच एसी टू , तीन कोच एसी 3 और सात कोच स्लीपर क्लास होंगे । इस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैक एसी टू का किराया लगभग 45 हजार, एसी3 का 35 हजार और स्लीपर क्लास का किराया बीस हजार के लगभग होगा । जिसमें खाना-पीना रहना सब शामिल होगा ।ट्रेन में एक पेंट्री कार होगा जिसके जरिए गर्म-गर्म खाना यात्रियों को उपलब्ध होगा ।
रेल मंत्रालय ने रेल के माध्यम से देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को जोड़कर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए भारत गौरव ट्रेन शुरू की है इस अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए आईआरसीटी द्वारा पर्यटक सर्किट ट्रेन रेल यात्रियों को देश के पूर्वी और उत्तरी भाग में भारत के कुछ सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन स्थलों पर भी ट्रेन शुरू की जाएगी।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button