Monday, March 27, 2023

पिस्टल दिखाकर लूट ली कार, जांच में जुटी पुलिस

Must Read

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला । गढ़वा झारखंड से गुरमुरा के लिए भाड़े पर लाई गई स्विफ्ट डिजायर कार को पिस्टल के बल पर लूटेरों ने लूट लिया । घटना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया । बाद में पीड़ित ने चोपन थाने में जाकर घटना की एफआईआर दर्ज कराई । अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है ।

मिली जानकारी के अनुसार तेजाबुदिन अंसारी पुत्र इस्लाम सेख निवासी ग्राम निमियाडीह थाना गढ़वा जनपद गढ़वा झारखण्ड ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया कि उसने 1 फरवरी को एक स्वीफ्ट डिजायर कार को अरविन्द सिंह नि0 गढवा कचहरी से खरीदा जिसे 3 फरवरी की शाम को मै गढ़वा में रंका मोड पर ले कर खड़ा था, तभी तीन व्यक्ति उसके पास आये और उससे धोखे से गाड़ी की 3500 रू में गुरमुरा जाने के लिए भाड़ा तय किया। उसने तीनो व्यक्तियो को अपनी गाड़ी में बैठाकर गुरमुरा के लिए आ रहा था तभी रास्ते में ही मैने उन लोगो से भाड़े का 2000 रू लेकर विढमगंज रास्ते में इण्डियन आयल पप्प पर 1000 रू का तेल डलवाया, हाथीनाला थाने से आगे मालोघाट स्थित टोल प्लाजा पार करके 2 किमी आगे आने पर कार में सवार लोगो ने कार को पेशाब करने के लिए रूकवाया और गाडी रोड के किनारे रोक कर पेशाब करने लगे । तभी उनमे से एक व्यक्ति मेरे हाथ से जबरजस्ती चाभी छिनकर ड्राइवर के सीट पर बैठ गया तथा एक अन्य व्यक्ति मेरी कनपटी पर पिस्टल लगाकर मुझे जबरदस्ती पीछे की सीट पर बैठा लिया और तीनो व्यक्ति गाड़ी लेकर चल दिये । सभी मुझे धमकी दिये कि यदि शोर मचाओगो तो जान से मार देगे । उसके बाद मुझे सलखन के पास अवई नहर पर 3 फरवरी की रात्रि लगभग 9.30 बजे छोड़कर मेरी गाड़ी उपरोक्त छीनकर भाग गये । इसकी सूचना उसने अपने बड़े भाई बदरूदीन को अपने मोबाइल से घटना के बारे में बताया उन्होंने स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी । जिसकी सूचना पर स्थानीय पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई ।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page