राहुल शुक्ला ब्यूरो
◆ पुलिस प्रशासन व एआरटीओ की लोलुपता निर्दोषों पर पड़ सकती है भारी
खुटार-शाहजहांपुर। जनपद में धान की भूसी और गेहूँ के भूसे का व्यापार जोरों पर चल रहा है जिन्हें ट्रकों में भरकर ले जाया जाता है ट्रकों में भूसा परिवाहन के नियमों को ताक पर रखकर फट्टी लगाकर इतनी ऊंचाई तक भरा जाता है कि ट्रक हाईवे के किनारे खड़े पेड़ों की डालों से टकराते हुए निकलते हैं जिससे भूसे-भूसी की फट्टी फट जाती है और वह हाईवे फैलने लगाता है जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है कभी कभी इनसे पेड़ों की डालें टूट कर पीछे चल रहे बाहनों के ऊपर से ही गिर जाती हैं अचानक फट्टी फटकर भूसा-भूसी हाइवे पर गिरने से पीछे चलने वाले या साइड से निकलने वाले वाहनों के लिए हादसे के शिकार होने की संभावना बनी रहती है।
रविवार को भी खुटार की ओर से शाहजहांपुर के लिए ओवर हाइट भूसी भरे ट्रक हाइवे से गुजर रहे थे जोकि हाइवे के किनारे खड़े पेड़ों से टकराकर उनकी शाखाएं हाइवे पर गिरा रहे थे
पहले रामपुर कला गांव के पास एक डाल टूटकर ट्रक के पीछे चल रहे एक बाइक सवार पर गिरी बाइक सवार हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया जिसके बाद पुवायां थाना क्षेत्र के गांव गंगसरा के पास ट्रक की अचानक फट्टी फटकर भूसी हाइवे पर फैल गई यहां निर्दोष हादसे का शिकार होने से बच गए।
यह सब कानूनों का उलंघन जिम्मेदारों की लोलुपता के चलते ही रहा है ऐसा लोगों का मानना है वरना हाईवे पर गुजरने वाले ओवर हाइट भरे ट्रक सुई नहीं हैं जो दिखाई न दें।