सोनभद्र

Sonbhadra News : चार केंद्रों पर नीट परीक्षा आज, 1601 अभ्यर्थी होंगे शामिल

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

सोनभद्र । नीट यूजी-2024 की परीक्षा पांच मई को 4 केंद्रों पर होगी। परीक्षा सकुशल कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर शांति व कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

जानकारी के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर आयोजित नीट परीक्षा आज दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक होगी, जिसमें कुल 1601 अभ्यर्थी शामिल होंगे। चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में सबसे अधिक 528 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके बाद सनबीम स्कूल में 504, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 456 और आरआर पॉलिटेक्निक कॉलेज हिंदूवारी में 113 अभ्यर्थी हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से रिपोर्टिंग करनी होगी। दोपहर 1.30 बजे गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

1601 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल –

परीक्षा का नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य डीएवी अंकुर भाटिया को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 1601 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्था सुनिश्चि करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा इस बार ऑफलाइन होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी एनटीए की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जन्मतिथि और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे। नीट यूजी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। तय समय सीमा के बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड साथ लाएं, उसमें छात्र की फोटो, हस्ताक्षर और रोल नंबर, बारकोड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना चाहिए। अगर प्रिंट कॉपी में यह जानकारी साफ नहीं आ रही होगी तो उसे दोबारा डाउनलोड करके प्रिंट निकालें। अभ्यर्थी अपने साथ निजी पारदर्शी वाटर बोतल, परीक्षा संबंधी दस्तावेज, फोटो चिपका हुआ एडमिट कार्ड, मूल वैध सरकारी पहचान पत्र, अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ही ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र में एनटीए की ओर से एक अभ्यर्थियों को एक पेन दिया जाएगा। जिसे वह परीक्षा के बाद अपने साथ ले जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : भीषण गर्मी से बीमार हो रहे स्कूली बच्चे, समय परिवर्तन की मांग

परीक्षा केंद्र में इन चीजों को ले जाने की रोक –

परीक्षा केंद्र में कोई भी लिखित पाठ्य सामग्री, ज्योमेट्री या पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लाग टेबल, ई-पेन, स्कैनर, मोबाइल, ब्ल्यूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, वालेट, गोगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, एटीएम, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, प्लास्टिक आईडी कार्ड, कोई भी रिमोट वाली चाबी, कोई भी घड़ी, स्मार्ट वाच या एनालाग, कैमरा, वाइटनर, धातु की कोई भी वस्तु या खाद्य पदार्थ अपने साथ परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेंगे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page