सोनभद्र

कनहर में पानी लेने गई तीन किशोरियां वज्रपात से झुलसी, एक की मौत

पी0के0 विश्वकर्मा (संवद्दड6

★ गांव में मातम का माहौल ,पेय जल को लेकर गांव में परेशानी


कोन (सोनभद्र) । स्थानीय विकास खण्ड के विंडमगंज थाना क्षेत्र के सुदूर गांव बोधाडीह में रविवार की शाम लगभग 5 बजे अपने घर से डेढ़ किमी दूर पीने का पानी लेने गई तीन किशोरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिसमे एक की मौत हो गयी। तीनों अलग-अलग घर के थे 13 वर्षीय रिंकी कुमारी पुत्री रामबरन की मौत हो गयी। जबकि 16 वर्षीय अनिता कुमारी पुत्री सुकू ,17 सोनी कुमारी पुत्री राम ज्ञान निवासी ग्राम बोधाडीह में यह लोग घर से डेढ़ किलोमीटर कनहर नदी में पानी भरने के लिए गयी थी कि उसी समय अचानक तेज गरज तडख के साथ बारिश एवं आंधी पत्थर से घिर गयी इसके वजह से वह लोग भागते हुये घर आ रहे थे अचानक बिजली गरजने से तीनों आकाशिय बिजली के चपेट मे आने से लोग घायल हो गई घायलों को एंबुलेंस से कोन पी एच सी भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बोधाडीह ग्राम पंचायत में पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे है जो पेयजल के लिए कनहर नदी का सहारा ले रहे है।पेयजल लेने तीनो किशोरिया पानी लेने कनहर नदी में गई थी रविवार की शाम साढ़े चार बजे वारिश होने लगी तो। तीनो पेड़ के नीचे जा कर खड़ी हुई इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गई। ग्रामीणों का कहना है की यदि पानी गांव में सुलभ होता तो किशोरी की जान नही जाता, घर से बाहर नहीं जाते पानी लेने तो इन लोगों की जान खतरे में नहीं पडता। लेकिन यहां पानी कितनी समस्याएं हो गई है कि पब्लिक दर-दर का ठोकर खा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुये पेयजल संकट दुर करने की गुहार लगाई है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button