सोनभद्र

Sonbhadra News : एमपी के परमिट पर गिट्टी ढुलाई करते तीन ट्रक सीज, तीन गिरफ्तार

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

चार क्रेशर प्लांट संचालकों सहित 10 पर मुकदमा दर्ज

सोनभद्र । पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध उपखनिज की चोरी व बैगर परमिट/गलत परमिट उपखनिज का परिवहन करने वाले पासरों/अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में खनन विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम ने थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत में तीन ट्रकों में गिट्टी लोड व मध्य प्रदेश के परमिट के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल सहित 101500 रुपया बरामद किया है।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : समय-समय पर एक कान बन्द कर दूसरे कान की श्रवण शक्ति का स्वयं करें परीक्षण – सीएमओ

खनन विभाग व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम ने आज वाहन चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के परमिट पर गिट्टी लदी 3 ट्रकों  को पकड़ लिया तथा तीनों ट्रक चालकों मुख्तार अहमद पुत्र रुस्तम अली निवासी मगझाई थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली, अजहर पुत्र मुमताज निवासी तकिया थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र तथा फिरोज पुत्र मो0 इस्माइल निवासी भैसोड़ा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुरे घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों नाजमुद्दीन उर्फ मुन्ना, मुज्जम आलम, नजरे इमाम व क्रेशर प्लांट प्रसाद इण्डस्ट्रीज सेकण्ड, मैहर लक्ष्मी स्टोन प्रोडक्ट्स, वन्दना स्टोन स्थित ग्राम रासपहरी बल्ली मारकुण्डी ओबरा के क्रेशर मालिक/संचालक एवं कंचन देवी वैश्य के प्रो0 कृष्णा कुमार वैश्य निवासी शिवपुरवा पोस्ट मिसिरगंवा तहसील चितरंगी जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश के क्रेशर प्लांट के संचालक को वांछित करते हुए सभी के विरुद्ध धारा 379, 411, 420, 120 बी, 34 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनियम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण –

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार राय थाना रॉबर्ट्सगंज

2. खान निरीक्षक मनोज कुमार खनन विभाग

3. उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज

4. उ0नि0 मनीष द्विवेदी चौकी प्रभारी चुर्क

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button