घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)

चोपन (सोनभद्र) । सोनभद्र के अतिदुरुह क्षेत्र मिर्चाधुरी में रहने वाले आदिवासियों के लिए राहत भरी खबर है । लम्बे समय से मिर्चाधुरी के लोग त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे थे । 19 नम्बर को अपर मंडल रेल प्रवन्धक विनीत कुमार ने पेट्रोलियम एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पूरी को पत्र लिखकर जानकारी दी कि सोमवार यानी 21 नम्बर को मिर्चाधुरी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15073/74 के ठहराव का उद्घाटन होना है । आपको बतादें कि त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव से निश्चित तौर पर स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और लोगों को दूर जाकर ट्रेन नहीं पकड़ना पड़ेगा ।इस खुशखबरी के मिलने से आसपास क्षेत्र में आदिवासी लोगों में खुशी के लहर देखी जा रही है ।

