पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ नायब तहसीलदार की मौजूदगी मे ग्रामीणों ने काटा घान की खेती
★ पाण्डूनदी तट पर छठपूजा स्थल पर था अवैध कब्जा

कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्री के टोला बहुआरा मे छठघाट पर अवैध कब्जे से ग्रामीणों मे आक्रोश था जिसे तत्काल हटाने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना व उप जिलाधिकारी ओबरा को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जे को खाली कराने की गुहार लगाया था,जिसे गम्भीरता से लेते हुये उप जिलाधिकारी ओबरा के आदेश पर वृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार/ मजिस्ट्रेट रजनीश कुमार यादव व स्थानीय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच ग्रामीणों से नदी तट पर कब्जा कर घान की खेती को लगभग 15 बिस्वा मे लगी घान काटवाकर छठपूजा स्थल हेतु खाली कराया गया, वही जेसीबी द्वारा उक्त भूमि का साफ सफाई भी कराया गया।अवैध कब्जा खाली होते ही ग्रामीणों मे उत्साह देखा जा रहा है।
इस संबंध मे मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट रजनीश कुमार यादव ने बताया की उप जिलाधिकारी के आदेश पर पाण्डूनदी मे छठघाट पर हुये अवैध कब्जा को फसल काटकर खाली कराया गया है,फसल को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी मे दिया गया है जिसकी बाद मे नीलामी कराया जायेगा।
इस मौके पर नायब तहसीलदार के अलावा राजस्व निरीक्षक जटाशंकर मौर्य, लेखपाल बबलू अरविंद यादव समेत भारी संख्या मे पुलिस पीएसी मौजूद रही।
