सोनभद्र

Sonbhadra News : प्रतिदिन 300 केवाईसी का प्रत्येक कोटेदार को दिया गया लक्ष्य

रमेश (संवाददाता)


दुद्धी । दुद्धी तहसील सभागार में गुरुवार को कोटेदारों की बैठक में आपूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने खाद्य एवं रसद विभाग की नई नियमों को लेकर निर्देश दिया। आपूर्ति निरीक्षक ने शासन के निर्देश के क्रम में राशन कार्ड धारक के प्रत्येक सदस्यों की केवाईसी, एफसीआई से उठान हो रहीं खाद्यान का ऑनलाइन रिसिविंग तथा प्रवासी श्रमिकों की राशन कार्ड सत्यापन सहित अन्य विन्दुओं कों लेकर कोटेदारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कोटेदारों को प्रतिदिन 300 यूनिट केवाईसी करने का लक्ष्य दिया गया हैं ताकि पख़वाड़े भर में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इसके अलावा कोटेदारों को एफसीआई द्वारा होम डिलवरी राशन की निर्धारित चौहदी में ऑनलाइन रिसिविंग मशीन या मोबाइल एप्प के जरिए की जानी हैं। वहीं प्रवासी श्रमिकों की राशन कार्ड यूनिट की भी सत्यापन किया जाना हैं जिसकी सूचि कोटेदारों को उपलब्ध कराई जा रही है।

आपूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कोटेदारों को प्रतिदिन 300 यूनिट केवाईसी करने का लक्ष्य दिया गया हैं ताकि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य समय रहते हासिल किया जा सके। उन्होंने कहाँ कि केवाईसी करने में कोटेदारों द्वारा लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी।

बैठक में कोटेदार कृष्ण कुमार, विनय कुमार, वीरेंद्र कुमार, भागवत, मजमुद्दीन,अजीत सहित अन्य कोटेदार मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button