सोनभद्र

Sonbhadra News : इसे कहते हैं आ बैल मुझे मार…

शान्तनु कुमार/घनश्याम पांडेय

ओबरा तहसील के सिंदुरिया गांव स्थित रेण पुल पर चल रहे मरम्मत के कार्य को देखकर यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है,आ बैल मुझे मार…
जहां चुर्क पुलिस लाइन रोड पर शनिवार शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं चोपन सिंदुरिया मार्ग ओर रेणु नदी पर बने पुल की मरमम्मत रात में होने से जहां जाम की स्थिति बनी हुई है वहीं किसी बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मरम्मत का कार्य दिन मदनं होने से किसी अप्रिय  घटना से बचा जा सकता है लेकिन मजदूरों का कहना है कि अधिकारियों का निर्देश है कि रात में ही काम करना है । आपको बता दें कि इनदिनों लगन तेज है और मरम्मत का कार्य चलने की वजह से लोग जाम में फंस जा रहे हैं ।
कई लोगों ने तो कार्य के गुणवत्ता पर ही सवाल खड़े कफ दिया । उनका कहना है कि यह कार्य किसी का व्यक्तिगत नहीं है, इसलिए जनहित को ध्यान में रखकर कार्य कराना चाहिए ।
कुल मिलाकर चुनाव के पहले मरम्मत का कार्य हो जाने से चुनावी ड्यूटी में लगे फोर्स व अन्य लोगों के लिए काफी राहत भरा होगा । 

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button