सोनभद्र

Sonbhadra News : 6 हजार ली0 अवैध डीजल के साथ टैंकर जब्त, चार गिरफ्तार

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

टैंकर स्वामी सहित दो की तलाश में जुटी पुलिस

सोनभद्र । वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर पुलिस ने कारवाई करते हुए करीब 6 हजार लीटर अवैध डीजल के साथ टैंकर जब्त किया है साथ ही जौनपुर और अहरौरा निवासी चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है और टैंकर स्वामी सहित दो व्यक्तियों की तलाश कर रही है। एसपी डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध गतिविधियों व संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुकृत चौकी पुलिस ने कारवाई की, जिसके तहत शातिर डीजल तस्करों को गिरफ्तार किया गया और करीब 6 हजार लीटर अवैध डीजल सहित टैंकर को जब्त किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय के अनुसार, गत 31 मार्च को चौकी प्रभारी सुकृत वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान सुकृत नहर पुलिया के पास में अम्बेडकर नगर नंबर का एक डीजल लदा टैंकर संदिग्ध पाये जाने पर टैंकर के साथ मौजूद चार व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए जिला पूर्ति निरीक्षक राबर्ट्सगंज को रिपोर्ट प्रेषित किया। पूर्ति निरीक्षक राबर्ट्सगंज की जाँच में अवैध प्रपत्र पर डीजल का टैंकर से परिवहन होता पाया गया। जिसके बाद जिला पूर्ति निरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज में धारा 3/7आवश्यक वस्तु अधि0 1955 का पंजीकृत कर हिरासत में लिए गए टैंकर चालक अमृतलाल पुत्र स्व0 श्रीलाल, अहरौरा निवासी सौरभ कुमार मौर्या पुत्र कमल प्रसाद मौर्य, वसीम खां पुत्र अज्ञात तथा शाह आलम पुत्र फरजन अली को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी है वहीं टैंकर स्वामी जौनपुर निवासी सुजीत यादव और अहरौरा निवासी आमिर पुत्र नन्हें खां की तलाश में जुट गयी है।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : भ्रष्टाचारियों को बचाने वाला ठगबंधन है ‘इंडी गठबंधन’ – भूपेश चौबे

बरामदगी के समय पुलिस टीम का विवरण –

1. प्रभारी चौकी सुकृत उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता

2. हे0का0 शिवकुमार यादव चौकी, आरक्षी आकाश कुमार चौकी सुकृत थाना राबर्ट्सगंज

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page