क्राइमसोनभद्र

Sonbhadra Update News : साइबर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा

कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)

ओबरा (सोनभद्र) । थाना ओबरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । कस्टमर केयर का फर्जी नम्बर डालने व मोबाइल पर लिंक भेजकर बैंक खाता हैक कर खाते से पैसे निकालने वाले एक साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामाशंकर गिरी पुत्र स्व0 भागमन गिरि, निवासी ओबरा की पुत्री स्वाती गोस्वामी अपने पिता के ईलाज हेतु एपेक्स हॉस्पिटल के नम्बर पर फोन करने पर कॉलर द्वारा पेसेन्ट वेरीफिकेशन के नाम पर लिंक भेजकर 99999 रुपये अवैधानिक तरीके से आनलाईन फ्राड करके पैसे निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना ओबरा मु0अ0सं0- 173/2023 धारा 420,467,468,471 भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा ग्राम प्रधान कनकलता, थाना रॉबर्ट्सगंज के खाते से 3 लाख 35 हजार निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर म0अ0सं0- 454/2023 धारा 420 व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग व अध्यापक अमरेश पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी जुगैल, जनपद सोनभद्र जिनके खाते से 5 लाख रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना जुगैल पर 29/2023 धारा 420 व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देश पर थाना ओबरा पुलिस की टीम गठित की गयी उक्त टीम द्वारा फ्राड कारित करने वाला अभियुक्त दिलदार अंसारी पुत्र खलील मियाँ, निवासी देवघर (झारखण्ड) को 147 टी वेस्ट चौवागा प्रथम तल आनन्दपुर, कोलकाता को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कर्यवाही की गयी ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button