सोनभद्रस्पोर्ट्स

मंगलवार सेे आगाज होगा तीरंदाजी का जलवा, पूरे प्रदेश के धनुधर्र जुटेंगे संत जेवियसर् उ॰ मा॰ विद्यालय में

विनोद धर (संवाददाता)

सोनभद्र |प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद के अन्तगर्त 14 वर्ष17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक/बालिका की 67 वीं प्रदेशीय विद्यालयीय खेलकूद (तीरंदाजी) प्रतियोगिता का आगाज नगर के सिविल लाइन्स स्थित संत जेवियर्स उ॰ मा॰ विद्यालय में मंगलवार को होगा। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के प्रदेश के 18 मण्डलों से लगभग 300 तीरंदाज बालक-बालिका के प्रतिभाग करने की संभावना है।
शिक्षा विभाग के संयोजकत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए आयोजक प्रधानाचार्य फा॰ आल्बर्ट प्रवीण लोबो ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को सांसद राम शकल (सदस्य राज्य सभा) द्वारा किया जाएगा, उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक भूपेश चौबे भी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार शुक्रवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सोनभद्र एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र रहेंगे।
प्रधानाचार्य ने बताया कि सोमवार से टीमों का आना शुरू हो जाएगा। टीमों को रूकने के लिए आदर्श इण्टर कालेज, राजा शारदा महेश इण्टर कालेज, विमला इण्टर कालेज, गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज एवं नगरपालिका रैन-बसेरा में आवासीय व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं तथा प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। तैयारी में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रीड़ाधिकारी, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत कुमार रावत, सचिव जिला तीरंदाजी संघ, मण्डलीय क्रीड़ा सचिव राजवशं सिंह, जनपदीय क्रीड़ा सचिव सुनील कुमार राव, उमाकांत मिश्र, आवासीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, व्यायाम शिक्षकों जगदम्बा प्रसाद, संतोष कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

 

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button