रमेश (संवाददाता )

दुद्धी। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर मंगलवार को दुद्धी के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। दुद्धी बार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामपाल जौहरी व सिविल बार के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से एक बयान में कहा कि बार काउंसिल के आवाहन पर यहां के अधिवक्ता भी बार काउंसिल के समर्थन पर हड़ताल पर रहे। अधिवक्ता काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। अधिवक्ताओं की हड़ताल से न्यायिक कार प्रभावित रहा जिसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ सांकेतिक हड़ताल के रूप में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
इस दौरान दुद्धी बार एवं सिविल बार के अधिवक्ता गण मौजूद रहे।