सोनभद्र

Sonbhadra News : भूमाफियाओं की धमकी से सहमें दलित दम्पति, पहुँचे डीएम दरबार, लगाई न्याय की गुहार

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

मो0नं0 – 7007444590

डरे सहमे दलित दम्पति ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप लगाई न्याय की गुहार

सोनभद्र । ग्रामीण इलाकों में गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने की होड़ मची है। प्रशासनिक अधिकारियों के पास अवैध कब्जों से संबंधित शिकायती पत्रों की भरमार है। तहसील दिवस हो या थाना समाधान दिवस सबसे ज्यादा मामले जमीन से जुड़े ही रहते हैं। इसी क्रम में आज डोमरिया गाँव निवासी दलित महिला कुंती देवी अपने पति उमाशंकर पासवान के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच बनौरा गांव के दबंगों पर उसकी जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंप जमीन को कब्जा मुक्त करवाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, डीएम चंद्र विजय सिंह ने संबंधित थाना प्रभारी को पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

दलित दम्पति के अनुसार, उनकी एक बीघा जमीन बनौरा गाँव में मौजूद हैं, जो उसके घर से लगभग 7 किमी दूर है। पति भरण पोषण के लिए मजदूरी करने बाहर चले जाते हैं। गत 24 जून को ज़ब वह दोनों अपनी जमीन पर घर बनाने और साफ-सफाई करने गए तो बनौरा गाँव निवासी दबंग गुलाम रसुल खान पुत्र स्व0 मंसूर अली, गुलजार खान, गुलफान खान व गुलसाद खान पुत्रगण गुलाम रसूल खान व साजिदा बेगम पत्नी गुलाम रसूल खान अपने चार पहिया वाहन से पहुँच गए और उसे और उसके पति को भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। इस दौरान दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि लाख-दो लाख लेकर यह जमीन छोड़ दो नहीं तो इस जमीन पर तुम लोगों का कभी घर मकान नहीं बनाने देंगे। इस दौरान कुंती ने ज़ब दबंगों का विरोध किया तब दबंग उसे व उसके पति को जान से मारने, अपहरण कराने तक की धमकी देने लगे। दबंगों ने पीड़ित दम्पति को धमकाते हुए कहा कि तहसील हो या थाना हर जगह सिर्फ उनकी चलती है क्युंकि वह सबको पैसा खिलाते है।

दबंगों के इस रवैए के बाद दलित दम्पति डरे सहमे हुए है। आज वह न्याय की आस में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और डीएम से मिलकर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा। 

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button