सोनभद्र

Sonbhadra News : अबकी बरसात कनहर बांध में होगा जल भंडारण, डूब क्षेत्र खाली करने का निर्देश

रमेश/राजा (संवाददाता )


दुद्धी । आज उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने कनहर सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत कनहर बांध के डूब क्षेत्र के 11 गाँवों सुन्दरी, भीसुर, कोरची, सुगवामान, रन्दहटोला, गोहड़ा, बरखोहरा, अमवार, बघाडू, कुदरी, लाम्बी के विस्थापित परिवारों को डूब क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष कनहर बांध में जल भण्डारण प्रारम्भ हो जायेगा। डूब क्षेत्र में सभी विस्थापित परिवार डूब क्षेत्र खाली कर पुनर्वास कालोनी में अपने आवंटित प्लाटों या अपनी सुविधा अनुसार अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर चले जाये, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। अन्यथा की स्थिति में होने वाले किसी भी नुकसान/हानि के लिये आप स्वयं उत्तरदायी होगें।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button