रमेश यादव (संवाददाता)
दुद्धी । जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने दुद्धी ब्लॉक में रिक्त पड़े 14 ग्राम पंचायतों में सचिवों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार दुद्धी ब्लॉक में दो सचिवों की तैनाती दी गई हैं, जिसमें अरुण वर्मा म्योरपुर ब्लॉक से तथा दीपक सिंह को शामिल हैं।अरुण वर्मा को बघाडू क्लस्टर के अमवार व बघाडू और नगवां कलस्टर के दिघुल,निमियाडीह, टेढ़ा तथा नगवां की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि दीपक सिंह को रन्नू क्लस्टर के मूरता, सरडीहा, रन्नू तथा तुर्रीडीह तथा धनौरा क्लस्टर के धनौरा, जाबर,पिपरडीह तथा खजुरी गांव के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि लगभग एक महीने से दुद्धी ब्लॉक के 14 ग्राम पंचायतों में सचिव के पद रिक्त पड़े थे जिससे गांव में विकास कार्य प्रभावित हो रही थी,जिससे गांव के ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
Good post. I certainly appreciate this website. Stick with it!