विनय सिंह चंदेल (संवाददाता)
सोनभद्र । बिहार से सटे मांची थाना क्षेत्र के महुली गांव में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना से अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के पास ही बैल का अवशेष एकत्रित किया। इस मामले में शमशेर पुत्र भोला अंसारी निवासी महुली और हाशिम पुत्र याकूब अंसारी निवासी मांची को पुलिस ने हिरासत में ले लेकर पूछताछ कर रही है।
सीओ सदर राहुल पांडेय ने बताया कि “ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। आरोपित व्यक्ति के घर से कुछ दूर ही बैल का अवशेष मिला। बैल के वध की घटना लगभग 15 दिन पूर्व की है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गांव में किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है।”
Good post. I certainly appreciate this website. Stick with it!