मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के जंगल से रेनुसागर से आ रही 11 हजार वाल्ट बिजली के खंभे पर चढ़कर केबल काटने के प्रयास में बुधवार की देर रात एक युवक की जान चली गई। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि रेणुकूट के विश्वकर्मा नगर का रहने वाला अजीत कुमार तिवारी उम्र 20 वर्ष पुत्र बालमुकुंद तिवारी बुधवार की मध्यरात्रि किसी समय केबल काटने के इरादे से 11 हजार वाल्ट की चलती लाइन के खंभे पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से उसकी तत्काल मौत हो गई। खम्भे में लटके मृत युवक को निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस द्वारा उसे रात्रि में ही उस पर से उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Good post. I certainly appreciate this website. Stick with it!