
इंग्लैंड के बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत के लिए वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने रजत पदक जीता, तो वहीं भारोत्तोलन में ही के गुरुराजा कास्य पजत जीतने में सफल रहे । उन्होंने कुल 269 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
29 साल के गुरुराज पुजारी का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह दूसरा मेडल है। 2018 के गोल्डकोस्ट गेम्स में भी गुरुराज ने मेडल अपने नाम किया था, तब उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था ।
गुरुराजा ने क्लीन एंड जर्क में अपने दूसरे प्रयास में 148 किलोग्राम भार उठाया। उन्होंने इसके बाद अपने तीसरे प्रयास में 151 kg उठाकर मेडल पर कब्जा किया। पुजारी से पहले पहले वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने मेंस 55 किलो भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत की झोली में रजत पदक डाला था।

संकेत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता । संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया ।जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया । इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे । उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 142 किलोग्राम तक का वजन उठाया ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत को बधाई दी है ।