चिंता पांडेय
चित्रकूट में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए प्रयागराज से रवाना होने से पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। केशव प्रसाद मौर्य ने 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के यूपी में 75 से अधिक सीटों पर जीतने का दावा किया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी पार्टी का फोकस नगरी निकाय के चुनाव होने पर है। इस चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जनता के बीच रहती है, लोगों के सुख-दुख और उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करती है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को जनता नगरी निकाय चुनाव के साथ ही लोकसभा 2024 के चुनाव में भी बड़ी जीत दिलाएगी। वही असदुद्दीन ओवैसी के कावड़ियों पर पुष्प वर्षा पर सवाल खड़ा किए जाने के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें नसीहत भी दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत परंपराओं को मानने वाला देश है। यहां पर हर किसी का स्वागत और सत्कार किया जाता है। संगम नगरी प्रयागराज की अगर बात करें तो यहां पर कुंभ और माघ का मेला लगता है। दूरदराज से आने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत किया जाता है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कावड़ियों का स्वागत और सत्कार किया है। आगे भी करती रहेगी। रही बात जहर उगलने वाले लोगों की तो जहर उगलने के बजाय उन्हे कुछ रचनात्मक कार्य करना चाहिए। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के कई हिस्सों में गंगा यमुना के बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए जरूरी तैयारियां करने के लिए सरकार के स्तर से निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए सरकार ने जरूरी सभी तैयारियां की हैं। बीजेपी में ओपी राजभर के दुबारा शामिल होने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी जानकारी नहीं मिली है कि वह बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं साथ ही कर्नाटक राज्य में बढ रहे अपराध को लेकर राज्य के लोगों की मांग है कि अपराध कंट्रोल करने के लिए योगी मॉडल लागू किया जाए इस पर मंत्री जी ने कहा कि निश्चित रूप से जो अच्छा काम करेगा उसकी तारीफ की जाएगी ।