गोण्डा जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गाँव मे दम्पति के डबल मर्डर से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद घटना स्थल पर एएसपी,सीओ सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच जांच शुरू किया। वही घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम में पहुंचकर साक्ष्य संकलित करने में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई हैं। वहीं डबल मर्डर के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है। वही एसपी ने हत्या आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई है जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रहे है।
जिले में इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गाँव मे 75 बर्षीय जाकिर पुत्र मो सत्तार व उसकी पत्नी 70 बर्षीय ननका पत्नी जाकिर अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। साते समय किसी ने सर पर वार कर दोनों हत्या कर दी। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होने पर एएसपी,सीओ सहित स्थानीय पुलिस,डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम में पहुंचकर साक्ष्य संकलित करने में जुट गई है। वही अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत पति पत्नी की सर पर वार कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुड़ गई है। हत्या पुरानी रंजिश में की गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।