कृपा शंकर पांडेय(संवाददाता)
ओबरा। पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के निकट पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन में चौकी प्रभारी अमित कुमार त्रिपाठी हेड कांस्टेबल बारी के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह मुखबिर की सूचना मिलने पर ओबरा क्षेत्र के अंतर्गत गांधी मैदान हाइडिल कार्यालय के पास से एक अभियुक्त अक्षय स्वीपर उर्फ मक्खन पुत्र स्व0प्रभु निवासी सेक्टर 4 इलाहाबाद बैंक के पीछे के पास से 10 ग्राम नाजायज हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर जिसके संबंध में थाना ओबरा पुलिस के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।