श्रीलंका में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को यहां पुलिस बैरिकेडिंग को हटाकर उनके आधिकारिक आवास में घुस गए । बताया जा रहा है कि कोलंबो में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई है।पुलिसकर्मियों समेत कई लोग जख्मी हुए हैं । पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है ।
खबर है कि लोगों के भारी गुस्से को देखते हुए राजपक्षे परिवार समेत भाग खड़े हुए हैं । गौरतलब है कि आसमान छूती महंगाई और ईंधन की भारी किल्लत से जूझ रही आम जनता ने शनिवार को विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था । प्रदर्शनकारी राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भारी हिंसा के बीच श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दिया था, तो उन्हें भी आगजनी और हिंसक प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए परिवार सहित घर छोड़कर भागना पड़ा था।
उधर, श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और त्वरित समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की अपील की है। श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने एक पत्र में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से तत्काल इस्तीफा देने का अनुरोध किया है।