अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता)
रामगढ़ । उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत आज मुसाफिर बालगोपाल महाविद्यालय रामगढ़ में सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा टैबलेट वितरित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।इस मौके पर विधायक का स्वागत अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के स्नाकोत्तर के 21 छात्र छात्राओं को सदर विधायक द्वारा टैबलेट वितरित किया गया ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधनिदेशक प्रबल कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह, संतोष शुक्ला, रवि प्रकाश चौबे, राम प्रवेश चौबे, राम मूरत गुप्ता, प्रदीप सिंह, अनिल मिश्रा सहित अन्य अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।