मुकेश अग्रवाल (संवाददाता)
बीजपुर । पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्र की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बीजपुर पुलिस द्वारा रात्रिगस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर 02 नफर अभियुक्तग देवीशरण पनिका पुत्र वेसाहु पनिका नि0- पुनर्वास प्रथम थाना बीजपुर के पास से 01 अदद .315 बोर तमन्चा मय एक अदद जिन्दा कारतूस व पंकज बैगा पुत्र बीरबल निवासी डोडहर थाना बीजपुर सोनभद्र के पास से 32 बोर तमन्चा मय एक अदद जिन्दा कारतूस गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-105/21 व 106/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय थाना बीजपुर, का0 विवेक कुमार राय थाना बीजपुर, का0 धीरज पटेल थाना बीजपुर, रि0का0 अनूप सिंह थाना बीजपुर का0चा0 सुधाकर यादव थाना बीजपुर शामिल रहे ।